एक कप चाय..!
एक कप चाय..!
मिलो कभी,
चाय पर..!
खूब बातें करेंगे
मिलकर तीनों
हम तुम
और..
कप में भरा चाय
तो
चले आओ किसी शाम
एक फ़ुरसत का पल लिए हुए
मिलेंगे उसी पुराने अंदाज़ में
एक कप चाय के साथ..!
थोड़ा फुरसत के पल
साथ लाना तुम
शाम मैं साथ लेकर आऊँगी..!

