एक दूसरे के
एक दूसरे के
हजारों रास्ते है, हज़ारों मंज़िलें है,
उस तक जो ले जाए ऐसे रास्ते की
तलाश है।।
ना धन की, ना दौलत की, ना शोहरत की,
मुझे तो सिर्फ तेरी मोहब्बत की प्यास है।।
मिल ही जाता है जिसे मांगो शिद्दत से,
बस यही इक उम्मीद, यहीं आस है।।
वो दूर है, बात भी नहीं होती, तो क्या हुआ,
दिल तो दिल के पास है।।
दिल ही नहीं, धड़कन भी तेरी है,
और क्या कहे तेरी गुलाम, मेरी हर सांस है।।
और, किसी और का होना पड़ा हमें,
हम एक दूसरे के है ये अहसास है।।

