STORYMIRROR

Vinayak Ranjan

Abstract Action Inspirational

4.5  

Vinayak Ranjan

Abstract Action Inspirational

एक अविरल प्रकाश जो 'चैतन्य' बनता जाता

एक अविरल प्रकाश जो 'चैतन्य' बनता जाता

1 min
70


क्षण भर मुझे क्यों है ऐसा लगता

चल रहा था जैसे

हरे पत्तियों की सघन चादर ओढे

और चल रहीं थी साथ कितनी आवाजें


लोग आते-जाते

चिड़ियाँ पक्षियाँ चहचहाते

और साथ चलती एक स्फूर्त परछाई मेरी

कुछ आगे-आगे


तभी झाँक अपने मोबाईली आईनें में

खुद के बनते मचलते धुनों में

कुछ कैद करने कि

जैसे चौंधिया गया मैं देख


कभी मैं उसमें छुपता

कभी वो मुझमें छिपती

सजती सँवरती

फिर चल निकलती

गले से लिपटती


बड़ी शातिर सी ये आँख-मिचौली है लगती

क्लिक करता गया मैं

खुद के चेतन को जगाता गया मैं

एक अविरल अविच्छिन्न प्रकाश सा बन रह गया


कुछ मैं भी

कुछ वो भी

रह रह ख्याल आता कुछ ऐसा

एक अविरल प्रकाश जो 'चैतन्य' बनता जाता

एक अविरल प्रकाश जो 'चैतन्य' बनता जाता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract