ए खुदा दिला दे यकीन
ए खुदा दिला दे यकीन


ऐ खुदा दिला दे
खुद पर तू यकीन मुझे,
बेफिजूल नहीं कभी
आज़माले तू मुझे।
इतनी कमजोर नहीं
जो गिरा दे मुझे
ये यकीन दिला दे मुझे,
इतने भी कमजोर नहीं
मेरे पाँव जो
धूप से जल जायेंगे,
कभी आजमाले तू मुझे।
कमजोर कितने बनाले रास्ते
जाने है गुजर के मुझे हँसते,
इतनी भी में अमीर नहीं
जो पानी पी लूँगी।
जरुरत लगी कभी
पसीने से नहा लूँगी,
ऐ खुदा दिला दे
खुद पर यकीं।
सफर तो क्या पूरा जीवन
अमर कर जाऊँगी।