रिश्ते
रिश्ते
1 min
117
रिश्ते सब टूट जाते है
अपने सब रूठ जाते है
गिनवा कर गलतियां हजार,
जिम्मेदारियों से सब पीछा छोड़ जाते है
जिंदगी के हर पड़ाव पर,
माँ बाप के अलावा हर रिश्ते ने है साथ छोड़ा,
गलतियों का बहाना बना कर हर रिश्ते ने है दम तोड़ा,
पर माफ कर हर गलती, मेरी माँ ने हर फ़र्ज है अदा किया
गलत हूँ मैं चिल्ला -चिल्ला कर गिनवाया गया,
पर उनकी अपनी हूं में किसी से ना बतलाया गया
टूट जाते है रिश्ते और रूठ कर छोड़ जाते है अपने
