दर्मियान
दर्मियान


बातों से ज्यादा किसी की
ख़ामोशी चुभती है।
तेरी दिल्लगी से ज्यादा
तेरी खुदगर्जी ने मुझे मारा।
तेरी आँख में डूबने से पहले
तेरे लफ्जों ने मुझे तोड़ दिया।
प्यार तो नहीं था तुझसे
पर कुछ तो था
तेरे-मेरे दरमियां का सिलसिला।
करती हूँ दुआ
पर फिर भी
बद्दुआ ही निकली दिल से।
है आज सिलसिला
तेरे-मेरे दरमियां
नफ़रतों का सिलसिला।