STORYMIRROR

Bhawna Kukreti Pandey

Abstract

4  

Bhawna Kukreti Pandey

Abstract

दर्ज करो

दर्ज करो

1 min
236

दर्ज करो जो कुछ भी दर्ज होता हो

कुछ जलता जो या कुछ बुझता हो

कुछ टूटता हो या कुछ चुभता हो।

दर्ज करो जो कुछ भी दर्ज होता हो।


आंखों में चमक की वजह चाहे

गम के आंसू हों या हो खुसी के

जो भी हो दो पल जो रुकता हो

दर्ज करो जो कुछ भी दर्ज होता हो।


तमाम मुद्दे हैं जहां में जहन में,

कुछ बोले कुछ चुप है सहन में,

जो भी हो बहसो जो जो होता हो,

दर्ज करो जो कुछ भी दर्ज होता हो।


भूखा है प्यासा है कहीं कोई,

कोई सोया है कहीं जागा है कोई,

बताओ हर हाल जो कोई लिखता हो

दर्ज करो जो कुछ भी दर्ज होता हो।


दिन डरता नहीं है अब रात से,

कोई चूकता भी नहीं अब घात से,

बनो मुंसिफ जो कहीं नहीं दिखता हो,

दर्ज करो जो कुछ भी दर्ज होता हो।


मुल्क सहमे जब आया जरासीम

मगर होना कहाँ किसे मुस्तकीम

ये दौर आगे सिरजोर न होता हो,

दर्ज करो जो कुछ भी दर्ज होता हो।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract