Vijay Kumar उपनाम "साखी"

Tragedy

3  

Vijay Kumar उपनाम "साखी"

Tragedy

दर्द

दर्द

1 min
36


दर्द ही अब तो दवा बन गया है

आंसू ही अब तो हवा बन गया है


अब कैसे हंसे हम,कैसे रोये हम,

हंसी से अब तो जख़्म बन गया है


अब न जीते हैं,न ही मरते हैं,हम

टूटे दरख़्तों से छाया लेते हैं हम


साज ही अब पुराना बन गया है

दर्द ही अब तो दवा बन गया है


फिर भी दरिया पार जाना तो है,

पतझड़ में फूल खिलाना तो है,


टूटे हुए किनारों पे चलते रहने से,

मेरा तो अब अफ़साना बन गया है


अब गम की रात नहीं डराती है,

बुझे दीयों से मेरा गाना बन गया है


दर्द ही अब तो दवा बन गया है

ठोकरों से मेरा जीवन बन गया है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy