STORYMIRROR

Ritu Rose

Romance Action Inspirational

4  

Ritu Rose

Romance Action Inspirational

दर्द

दर्द

1 min
297

दिल उसका टूटा दर्द मुझे क्यों होता है

क्यों आंखें नम है मेरी जब वह रोता है

1

ना आंसू पोछ पाऊं ना उसको रोक पाऊं

मैं इतनी मजबूर हूं मैं कहां जाऊं

क्यों अपने साथ वह मेरा भी सुकून खोता है

दिल

 क्यों

2

दिल एक ही है मेरा कोई आईना नहीं

हर कोई चेहरा देखे यह मुझमें नहीं कमी

क्यों पत्थर दिल में प्यार के फिर बीज बोता है

दिल

क्यों

3

महसूस किया जाता है बस प्यार को दिल से

यह प्यार ही होता है जो बनकर बूंदे छलके

एंजेल बन जाती है जब वह सोता है

दिल

 क्यों

4

कुछ पल की यह दुनिया कुछ पल मिलने आ जाते हैं

इस अंजान सी दुनिया में हम इतने घबराते हैं

किसी और की हूं मैं क्यों सपने संजोता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance