दर्द समझने वाले
दर्द समझने वाले
दर्द समझने वाले बिना कुछ कहे समझ जाते हैं
और न समझने वाले बहाने बहुत बनाते हैं
बड़े कीमती होते हैं ये आँसू इन्हे यूही नहीं गंवाते ,
जो कदर करे उनके लिये ही संभाल कर रखे जाते है
कीमती चीज़े सज्जन व्यक्ति ही ख़रीद पाते हैं
समझने वाले चित्रकारी देख ही को जाते हैं
कमी निकालने वाले अदाकारी में भी मूर्ख निकल जाते हैं
