" दोस्ती "
" दोस्ती "


दुनिया में सभी रिश्तों में
एक खास रिश्ता है दोस्ती का
दिल से दिल को जोड़ने वाला
एक प्यारा रिश्ता है दोस्ती का
जीवन में मिठास घोलती है दोस्ती
होठों पर मुस्कान लाती है दोस्ती
जीवन में संगीत व साज है दोस्ती
जीनें का अंदाज सिखाती है दोस्ती
प्रेम के धागे से बनी
एक विश्वास है दोस्ती
जीवन की बगिया में
खुशियों के फूल खिलाती दोस्ती
बुरे वक्त में सदैव
काम आती है सच्ची दोस्ती
देकर किनारा जीवन नैया को
डूबनें से बचाए दोस्ती
मजबूत इरादों से एक दूसरे में
मित्रता का मान बढ़ाएं दोस्ती
चाहे कितने भी गम हों
हंसकर बाॅंट लेती है दोस्ती
बुराइयों से हमे
ं बचाकर
सच्ची राह दिखाती है दोस्ती
मुस्कुराहट के मोती जहां बिखराऍं
वो पिटारा है दोस्ती
कभी गहराई समंदर की
कभी आसमां की ऊंचाई है दोस्ती
ख्वाबों के नए पंख देकर
आसमां को छूती है दोस्तीं
बना रहे यह प्यार हमेशा
गुम ना हो ये दोस्ती
हंसते गाते दोस्तों के साथ
एक त्यौहार है दोस्ती
अकेली सुनी गलियों में
बाजारों की रौनक है दोस्ती
कभी खट्टी कभी मीठी
सारी बातें जिनसें कह दो
वो ही तो है दोस्ती
सच्ची दोस्ती सब जान लेती है
आंखों की नमी पहचान लेती है
सच्चे दोस्त की दोस्तीं की
कोई पहचान नहीं होती
सच्चे दोस्त की दोस्ती तों
बस एक मिसाल होती है!