Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

AJAY AMITABH SUMAN

Abstract

4  

AJAY AMITABH SUMAN

Abstract

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग:37

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग:37

2 mins
327



महाभारत युद्ध के समय द्रोणाचार्य की उम्र लगभग चार सौ साल की थी। उनका वर्ण श्यामल था, किंतु सर से कानों तक छूते दुग्ध की भाँति श्वेत केश उनके मुख मंडल की शोभा बढ़ाते थे। अति वृद्ध होने के बावजूद वो युद्ध में सोलह साल के तरुण की भांति ही रण कौशल का प्रदर्शन कर रहे थे। गुरु द्रोण का पराक्रम ऐसा था कि उनका वध ठीक वैसे ही असंभव माना जा रहा था जैसे कि सूरज का धरती पर गिर जाना, समुद्र के पानी का सुख जाना। फिर भी जो अनहोनी थी वो तो होकर ही रही। छल प्रपंच का सहारा लेने वाले दुर्योधन का युद्ध में साथ देने वाले गुरु द्रोण का वध छल द्वारा होना स्वाभाविक ही था।


उम्र चार सौ श्यामलकाया

शौर्योगर्वित उज्ज्वल भाल,

आपाद मस्तक दुग्ध दृश्य

श्वेत प्रभा समकक्षी बाल।


वो युद्धक थे अति वृद्ध पर

पांडव जिनसे चिंतित थे,

गुरुद्रोण सेअरिदल सैनिक

भय से आतुर कंपित थे।


उनको वधना ऐसा जैसे

दिनकर धरती पर आ जाए,

सरिता हो जाए निर्जल कि

दुर्भिक्ष मही पर छा जाए।


मेरुपर्वत दौड़ पड़े अचला

किंचित कही इधर उधर,

देवपति को हर ले क्षण में

सूरमा कोई कहाँ किधर?


ऐसे ही थे द्रोणाचार्य रण

कौशल में क्या ख्याति थी,

रोक सके उनको ऐसे कुछ

ही योद्धा की जाति थी।


शूरवीर कोई गुरु द्रोण का

मस्तक मर्दन कर लेगा,

ना कोई भी सोच सके

प्रयुत्सु गर्दन हर लेगा।


किंतु जब स्वांग रचा द्रोण

का मस्तक भूमि पर लाए,

धृष्टद्युम्न हर्षित होकर जब

समरांगण में चिल्लाए।


पवनपुत्र जब करते थे रण

भूमि में चंड अट्टाहस,

पांडव के दल बल में निश्चय

करते थे संचित साहस।


गुरु द्रोण के जैसा जब

अवरक्षक जग को छोड़ चला,

जो अपनी छाया से रक्षण

करता था मग छोड़ छला।


तब वो ऊर्जा कौरव दल में

जो भी किंचित छाई थी,

द्रोण के आहत होने से

निश्चय अवनति ही आई थी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract