STORYMIRROR

Pratiksha chavan

Fantasy Inspirational Children

4  

Pratiksha chavan

Fantasy Inspirational Children

दोस्त

दोस्त

1 min
288

दर्द में साथ देनेवाला दोस्त है,

जिसे हम अपना कहसके वो दोस्त है,

सुःख में साथ देनेवाला दोस्त है,

मुश्किल घडो में काम आनेवाला दोस्त है,


अपना हर हाल में साथ दे सके वो दोस्त है,

हमको सुधार सके वो दोस्त है,

हमे खुश देख सके वो दोस्त हे,

अपनी खुशी हमे देकर,हमारे दर्द जो ले वो दोस्त है,


जो वादे करके निभाये वो दोस्त है,

अलग रहकर भी दोस्ती को न भूलनेवाला दोस्त है,

जिसके पास ये सारी खूबियाँ है,

वो एक सच्चा दोस्त है - - - -


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy