दोस्त
दोस्त
दर्द में साथ देनेवाला दोस्त है,
जिसे हम अपना कहसके वो दोस्त है,
सुःख में साथ देनेवाला दोस्त है,
मुश्किल घडो में काम आनेवाला दोस्त है,
अपना हर हाल में साथ दे सके वो दोस्त है,
हमको सुधार सके वो दोस्त है,
हमे खुश देख सके वो दोस्त हे,
अपनी खुशी हमे देकर,हमारे दर्द जो ले वो दोस्त है,
जो वादे करके निभाये वो दोस्त है,
अलग रहकर भी दोस्ती को न भूलनेवाला दोस्त है,
जिसके पास ये सारी खूबियाँ है,
वो एक सच्चा दोस्त है - - - -
