हॅपी न्यू एयर
हॅपी न्यू एयर
नये लगन से नये उम्मिद से,
नए साल की शुरुआत करे,
भूलके सारे गिले शिकवे,
2024 साल का स्वागत करे।
१I
नये सोच से नयी शुरुआत करेंगे,
अपने सपनोंको साकार करेंगे,
आने वाले उज्वल भविष्य को,
2024 साल को अर्पित करेंगे।
२I
नयी उम्मीद से बुलंद हौसला पायेंगे,
उंची उड़ान से आसमां छूयेंगे,
2023 सालको पिछे छोडके,
2024 साल का जश्न मनायेंगे।
