हमारा भारत
हमारा भारत
हम मराठा , मुगल जैसे आपस में ना लड़ेगे ,
वही गलती हम दोबारा नहीं दोहरायेंगे ,
सारे भारतीय सर्व धर्मसमभाव मानकर रहेंगे ,
तब गर्वसे धर्मनिरपेक्षता की बात कहेंगे ,
हाथ में मिसाल लेके एक नयी मिसाल बनेंगे ।
हर घर भारत का तिरंगा लहरायेंगे ,
आज हम नये सपनों की उड़ान भरेंगे ,
भारत का भविष्य अपने हाथो से लिखेंगे ,
दुनियाँ में भारत की नयी पहचान बनायेंगे ,
जल्द ही वो दिन आयेगा ,
हमारा भारत ही पूरी दुनिया पर छायेगा |
