दिलमें मच गया हल्ला
दिलमें मच गया हल्ला
मुझे तुझसे प्यार है बलमां,
मेरे दिल में मच गया हल्ला।
नाचुं मै त् त् थे ई मेरे अंगना,
मेरे दिल में मच गया हल्ला।
बरसो से मैने बाट देखी है,
तारे गिन गिन रतिया कटी है,
कब तक आवोगे मेरे बलमा,
मेरे दिल में मच गया हल्ला।
जब से आने की खबर सुनी है,
मधुर मिलनकी आस बढी है,
ज़ल्दी आजा, देर मत करना,
मेरे दिल में मच गया हल्ला।
तेरे प्यारी की प्यास लगी है,
दिल की धड़कन तेज़ बनी है,
आजा तड़प दिल की मिटा जा,
मेरे दिल में मच गया हल्ला।
सोलह श्रृंगार अब मैने सज़ा है,
तेरे आने का इन्तज़ार रहा है,
"मुरली" को तु अपना बनाना,
मेरे दिल में मच गया हल्ला।

