STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Drama

4  

Kawaljeet GILL

Drama

दिल की इच्छा

दिल की इच्छा

1 min
487

कुछ ख्वाब अधूरे से है कुछ इच्छाये अधूरी सी हैं,

देखा है ख्वाब में हमने तुमको हमको,

एक ऐसे शहर में एक ऐसे जहान में,

जो है प्यार करने वालो की निशानियां,


है हाथो में तेरे मेरा हाथ तू जो है साथ मेरे,

चेहरे पर है सरूर छाया हुआ

आंखों में एक चमक सी है,


तुझ संग हम दुनिया को भूल कर

प्यार के कदम बढ़ा रहे,

साया बन कर हम साथ साथ

एक दूजे के चल रहे,


किया था तुमने हमसे वादा इस दुनिया में 

हमको ले जाओगे एक रोज,

तेरा ये वादा हमको रोज ख्वाबो में

इस दुनिया की सैर करा देता है,


जाने कब तुम अपना वादा निभाओगे,

जाने तुम ख्वाबो को हकीकत में बदलोगे,

प्रेम करने वालो की ये निशानियां, 

तो अमर है इस जहान में,


इनको देखने की इच्छा

हर किसी के दिल मे रहती है,

हर प्रेमी भी चाहे की वो भी

उस जगह के दर्शन कर ले,


जो उनके प्यार की दास्तान को

और भी मजबूत कर ले। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama