STORYMIRROR

Renu kumari

Abstract

3  

Renu kumari

Abstract

दिल-ए-नादान

दिल-ए-नादान

1 min
285


दिल तू एक बार फिर वही खता कर बैठा है

उस अंजान को तू अपना सब कुछ दे बैठा है

जानती हूँ तू उस दिमाग की तरह यू खेल नही खेलता

पर उन जज़बातों के आड़े आ कर खुद को अकेला कर बैठा है

उस शख्स को कदर नही है तेरी

फिर क्यों तू खुद पर झूठा यकीन कर बैठा है

जब सच जनता है कि वो तेरा नही

न जाने क्यों उसकी यादों को अन्दर समाए बैठा है

कदर होती उसको तेरी तो वक़्त निकलता वो भी

तू यूँ ही उससे मिलने की आस लिए बैठा है

ईशारा काफी होता हूं दिल-ए-नादान समझने को

क्यों वो मोहब्बत की पट्टी इन आँखों मे लगाए बैठा है

कर ले तू हज़ारो जतन वो होगा नही तेरा

वो तो पहले ही किसी और को अपना सनम बनाये बैठा है

दिल तू एक बार फिर वही खता कर बैठा है

उस अंजान को तू अपना सब कुछ दे बैठा है!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract