दीवाने हो गए
दीवाने हो गए
बारिश की बूंदे याद आपकी
देती है,
सुनी सुनी जिंदगी हमारी हरी
भरी कर देती है,
बारिश की बूंद दिल में समा जाये,
तो हमारे साथ गुज़रे हुए प्यारे दिन
याद करके थोड़ा मुस्कुराना,
बारिश की बूंदे का रीमझीम गीरना,
बादलों का गरजना, तेरी मस्तियाँ
की ओर दस्तक देता है,
हम आपके इश्क में बिजली,
की तरह गरज गए,
आप इश्क की नदी में डूब
न जाए तो बताना,
हम आपको ले जाएगे,
प्यार के तालाब में,
आप की चाहत में हम,
दीवाने हो गए, बारिश
की रफ्तार को,
हम आपका प्यार
भरा चुम्मा समझ बैठे