धन्यवाद शिक्षक
धन्यवाद शिक्षक
शिक्षक हैं हमारे अभिमान
हमारे लिए अनमोल उनके दिए ज्ञान
जीवन विचारों का है वह सम्मान
हमारे शिक्षक हैं हमारे अभिमान
मिलजुल कर बढ़ाएं उनका मान
उनकी बातों का हम करके ध्यान
हमारे शिक्षक हैं हमारे अभिमान
हम भी आगे करें शिक्षा का दान
निकले शांतिपर्वक हमारे प्राण
गुरु दक्षिणा करें हम उन्हें प्रदान
हमारे शिक्षक है हमारे अभिमान
उनकी सीख सबके लिए वरदान
उनकी पोथी में बुद्धि की खान
उनकी वाणी जैसे तीर कमान
हमारे शिक्षक हैं हमारे अभिमान
अध्ययन में लगाए हम ऊर्जा तमाम
हम तो जैसे छोटी सी एक जान
सृष्टि में है उनकी कीर्ति महान
हमारे शिक्षक हैं हमारे अभिमान
हमारे लिए अनमोल उनके दिए ज्ञान।