भारत की वीर भूमि
भारत की वीर भूमि
वीर भूमि ये भारत की है
इसको झुक कर सलाम करें ।
दुश्मन जब भी आँख दिखाये
उन सबका काम तमाम करें।
वीर शिवाजी महाराज की है
और ये धरती नानक की
सीता माँ की जन्मस्थली
पुत्री थी जो जनक की।
सर काट के रख दें उनका
जो भारत का अपमान करे।
वीर भूमि ये भारत की है
इसको झुककर सलाम करें ।
कितने वीरों के खून बहे हैं
कितनो की मांगें उजरी है
शहीद हुये जो सीमा पर
माँ बाप पर क्या सब गुजरी है।
जिनको ना पहचान अभी तक
वो दुश्मन भी पहचान करे।
वीर भूमि ये भारत की है
इसको झुककर सलाम करे
इसकी पावन धरती पर
हर बच्चा लाड्ला कहलाता है
जब किसान का बहे पसीना
मिट्टी सोना बन जाता है
भारत का बच्चा बच्चा अब तो
हर क्षेत्र में ऐसे कमाल करे
वीर भूमि ये भारत की है
इसको झुककर सलाम करें।