शिमला में एक शाम
शिमला में एक शाम


Prompt-28
बड़ा ही सुन्दर
बड़ा ही मोहक
कितनी सुन्दर वादियाँ है
जैसे लगता एक ही मंडप में
कई जोड़ो की शादियाँ हैं।
बड़ा ही सुन्दर
बड़ा ही मोहक
कितनी सुन्दर वर्फ के गोले
छू कर खेलते नये नये जोड़े
भरकाये प्रेमी के दिल में शोले।
बड़ा ही सुन्दर
बड़ा ही मोहक
कितने सुन्दर पेड़ो पर फैले वर्फ
बच्चे उठा उठा कर मस्ती में खेले
लगता जैसे कपड़ों में घुला सर्फ।
बड़ा ही सुन्दर
बड़ा ही मोहक
राह में बिखरे वर्फ की शिलाएँ
तरह-तरह के खेल खिलायें
मस्ती में स्केटिंग करती बालाएँ।
बड़ा ही सुन्दर
बड़ा ही मोहक
शिमला मेें एक शाम तो खुशी मनाइये।
थोड़ा अपने जीवन को इस तरह सँवारिये।
अपनी गर्मी छुट्टी इस बार यहीं गुजारिये।