धड़कन
धड़कन
चाहे जहाँ रहो तुम
धड़कनों में धड़कते रहोगो
पलको में बसाया है तुमको
ख्वाबो में संवरते रहोगो
रिश्ता तेरा मेरा सात जन्मों का है
माँगा तुमको दुवाओ में रब से
बन कर लहू मेरी रग में
जिस्म में मेरे बहते रहोगो
धड़कनों में...
मेरा गुलशन हो तुम और मेरी चाँदनी
मैं तेरा राग हूँ तू मेरी रागनी
प्यार का एक गुलशन बनाऊंगा मैं
बन के खुशबू महकते रहोगे
धड़कनों में...

