STORYMIRROR

तन्हाई

तन्हाई

1 min
14.3K


साथ तेरा मिला, तन्हाई मिली,

प्यार में बस हमें, रूसवाई मिली ।


हर दुआ में चाहत, तुझे पाने की,

हद से ज़्यादा हमें तो, जुदाई मिली ।


सारे अरमां मेरे, तोड़ती तुम रही,

हर घड़ी बस हमें, बेवफाई मिली ।


हर लफ्ज़ में जिक्र, तुम्हारा करूँ,

धड़कनों को बस, जरीदायी मिली ।


साथ तेरा मगर अधूरा-सा मैं,

ये कैसी 'अजय' आशिकाई मिली ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama