STORYMIRROR

VIJAY LAXMI

Classics Inspirational

4  

VIJAY LAXMI

Classics Inspirational

देव पूर्णिमा

देव पूर्णिमा

1 min
460

चली है नई हवा

देव पूर्णिमा पर,

ठंडी हवा से लगा

वसंत आया लगता है।


सभी जगह खुशनुमा माहौल है,

सर्द पूर्णिमा के साथ

वसंत सा आया लगता है।


आओ ऐसी पूजा करे

ठंड से, भूख से,

मौत न हो किसी की,

देव पूर्णिमा सर्द ऋतु के साथ

बसंत आया लगता हैं।


चारों ओर माहौल में

धुआं धुआं सा छाया है।

इस धुएं को छांटने

सर्द हवाओं के साथ

बसंत सा आया लगता है।


जो महामारी फैली है

संसार में चारों ओर,

इसे खत्म करने सर्द ऋतु में

बसंत सा आया लगता है।


हरियाली छाई है सर्द मौसम में

देव पूर्णिमा के साथ वसंत

सा आया लगता है।


हर चेहरे पर खुशी की

शमा जलती रहे विजयलक्ष्मी,

ये सर्द हवाओं के मौसम में

वसंत आया लगता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics