देशभक्ति
देशभक्ति
ये भारत देश महान
सौ में से निन्यानबे बेईमान
दस प्रतिशत बाक़ी बचें ईमानदार
जो वतन के लिए रखते हथेलियों पर जान
चलों एक बार फिर से ख़ुद को जगते
26 जनवरी और 15 अगस्त में
तिरंगा को सम्मान दिलाते
खुद को नागरिक भारत का
उस दिन गर्व से बता जाते
बाकी सालभर बेईमान और भ्रष्ट बन जाते
शहीदों की याद में दो आँसू बहाते
देश के लिए कितना प्यार
मोहल्लों में जब डीजे बजातें
मोबाइलों पर स्टेट्स लगाते
क्या खूब डिजिटल देशभक्ति का तरीका अपनाते।
