STORYMIRROR

ZEBA PARVEEN

Tragedy

3  

ZEBA PARVEEN

Tragedy

देशभक्ति

देशभक्ति

1 min
258

ये भारत देश महान 

सौ में से निन्यानबे बेईमान 

दस प्रतिशत बाक़ी बचें ईमानदार 

जो वतन के लिए रखते हथेलियों पर जान 

चलों एक बार फिर से ख़ुद को जगते 

26 जनवरी और 15 अगस्त में

तिरंगा को सम्मान दिलाते

खुद को नागरिक भारत का

उस दिन गर्व से बता जाते

बाकी सालभर बेईमान और भ्रष्ट बन जाते

शहीदों की याद में दो आँसू बहाते

देश के लिए कितना प्यार

मोहल्लों में जब डीजे बजातें

मोबाइलों पर स्टेट्स लगाते

क्या खूब डिजिटल देशभक्ति का तरीका अपनाते।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy