STORYMIRROR

ZEBA PARVEEN

Romance

3  

ZEBA PARVEEN

Romance

हमसफ़र

हमसफ़र

1 min
440

घनी रातों में आता 

खूबसूरत ख्वाब हो आप।


सर्दियों में निकलतें धूप की तरह

सुकून देता अन्दाज़ हो आप।।


पहली बारिश की बूंदों-सा एहसास

दिलाता, मिट्टी- सी मुस्कान हो आप।


गर्मियों में ठंडी हवा के झोखे-सा

राहत पहुंचाता अनोखा राज़ हो आप।।


सारें मौसम की एक प्यारी

हल्की- सी पहचान हो आप।


अनदेखा-सा अंजाना-सा

एक राज़ हो आप।।


ज़िन्दगी के सफ़र में देता

साथ हो आप।


मेरी जान मेरे लिए इसलिए

सबसे ज़्यादा ख़ास हो आप।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance