STORYMIRROR

ZEBA PARVEEN

Abstract Comedy Inspirational

4  

ZEBA PARVEEN

Abstract Comedy Inspirational

भाई मेरे

भाई मेरे

1 min
281

भाई मेरे ऐसे,न्यूटन के फार्मूले जैसे

प्यारे हैं भाई - प्यारे, वों बेहद निराले

घमंड नहीं इनके अंदर,समझदार से ये इंसान

इसलिए सीख दिया करतें हमें हर बार

देखी कठनाई और मुसीबतें बेशुमार

पर जनाब नहीं माना करतें हार

मेहनत किया,करते रहे,आख़िर कामयाब ये इंसान

गर्व हैं माँ- बाप को इनपर,पर ये न दिखातें

ख़ुद को कभी महान,मन के मालिक 

पर न कभी मनमर्जी करतें, सादगी से जीतें 

ज़िन्दगी और अपनी चाय के साथ खुशहाल रहते

थोड़े अलसी से नटखट इंसान भी हैं ज़िद्दी और गुस्सल

भी हैं, पर कुछ भी कहिये मेरे भाई मेरी जान हैं ये।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract