Arun Pradeep

Inspirational Others

3  

Arun Pradeep

Inspirational Others

देश

देश

1 min
221


मेरा भारत बना आज फिर

दुनिया का सिरमौर

ये जो कहता सुनते हैं सब

देकर पूरा गौर


यूँ तो घर-घर हम हैं जलाते

विश्व-प्रेम की ज्योत

बल-वर्धन भी करते क्यूँकि

बिन भय प्रीत न होत


मक्कारी से कोई करे यदि

सत की राह अड़ंगा

उसकी छाती पर चढ़ हम

फहराते हैं तिरंगा!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational