STORYMIRROR

sargam Bhatt

Action Inspirational Thriller

3  

sargam Bhatt

Action Inspirational Thriller

देश का फौजी

देश का फौजी

1 min
213

सरहद पर जाल बिछाया है

इक फौजी घर को आया है

जल्द ही उसको जाना है

सपनों को उसने पहचाना है


है प्रण उसका बलिदानी का

देश के लिए दीवानी का

सच्चे डोर से बंधा हुआ है

कल का नहीं भरोसा कोई

फिर भी सरहद पर डटा हुआ है

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई

सब आपस में भाई भाई


सबको हिंदू धर्म सिखाता है

नहीं आपस में बंटे हुए हम

इक डोरी से बंधे हुए हम

सबको यह बतलाता है

वही तो सच्चा देशभक्त है

धर्म हमें सिखलाता है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action