आज फिर तेरी कोल्ड कॉफी याद आई
आज फिर तेरी कोल्ड कॉफी याद आई
आज फिर तेरी कोल्ड कॉफी याद आ गई।
कितने प्यार से बना कर तू मुझे कोल्ड कॉफी पिलाती।
कितने प्यार से तूने मुझे पहली बार पूछा कॉफी पिएंगे नानी।
मैंने भी तुझको बोला हां कोल्ड कॉफी तो मेरी पहली पसंद है ना मगर कोई पिलाता ही नहीं।
सोचा नहीं था तेरी कॉफी के हम दीवाने हो जाएंगे
इतनी प्यारी इतनी स्वादिष्ट होगी।
क्योंकि उसमें तेरा प्यार जो घुला हुआ था बहुत ही ख़ूबसूरत ग्लास में झाग वाली कॉफी बर्फ के साथ बनाकर लाती मेरा तो मन बाग बाग हो जाता।
जितने दिन में रही तेरे साथ तूने मुझे रोज अपनी कोल्ड कॉफी जरूर है पिलाई। पहले मैं चाय पी लेती फिर भी तेरी कोल्ड कॉफी कभी ना छोड़ पाए आई।
आज मानुषी मुझे तेरी बहुत याद आ रही है।
तेरी कोल्ड कॉफी पीने की बहुत याद आ रही है ।
कब आ रही है तू नाना नानी के साथ कोल्ड कॉफी बनाने और उनको तेरी स्पेशल कॉफी पिलाने।
तेरी कोल्ड कॉफी इतनी स्वादिष्ट होती है।
दुनिया की सबसे स्वादिष्ट
कोल्ड कॉफी है।
वह क्योंकि उस में छिपा है तेरा प्यार।
जल्दी से आजा मुझे कोल्ड कॉफी पिलाने,
तेरी कोल्ड कॉफी पीने की इच्छा कर रही है बार-बार।
