STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Classics Inspirational

4  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Classics Inspirational

शालीनता के प्रतिमूर्ति

शालीनता के प्रतिमूर्ति

1 min
244

अनुशासन, ससमयबद्धता, कर्तव्यपरायणता

से हैं आप सुशोभित!

शालीनता के प्रतिमूर्ति हैं वे, जिनका नाम है शोभित।

अपनी सच्चे लगन और नेक नियत के बदौलत, 

सारे शिक्षकगण में अलग स्थान है आपकी।

सभी बच्चे होते हैं आपके आचरण से सम्मोहित !


यूं ही नहीं आपका नाम है शोभित !

अपनी नित दिनचर्या और सादगी

आपके व्यक्तित्व को करता है सदा सुशोभित।

सचमुच शालीनता के प्रतिमूर्ति हैं आप,

जिनका नाम है शोभित।


सभी विद्यार्थियों से यूं अपनेपन का लगाव बनाए रखना,

सबको साथ लेकर चलने की ओर सफल रूप से प्रयासरत रहना 

वो परस्पर संवाद से सबसे सहज रूप से सम्पर्क बनाए रखना।


आपके व्यक्तित्व की यह सारे गुण सभी

विद्यार्थियों को करता है सम्मोहित,

 यूं ही नहीं आपका नाम है सोभित।


आपका व्यक्तित्व अपने आचरण द्वारा इसे करता है सुशोभित।।

शालीनता के के प्रतिमूर्ति हैं आप जिनका नाम है शोभित।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action