डर
डर
करोना काल
लाकडाऊन
मन का डर
दिन प्रतिदिन
बढ़ते कैसेस
नहीं पता कौन
पाजटिव है?
सब किस्सा
इम्यूनिटी का।
पता नहीं क्योंं
लोगों को डर नहीं?
बिना मास्क घूूूम रहे
हालात बिगड़ते
नजर आ रहे।
बहुत जरुरी है
अब संभल जाना
गर पानी सर से
ऊपर हो गया
वापसी मुश्किल
हो जाएगी
जीवन लीला
समाप्त हो जाएगी।
जागो इंंडिया जागो
वक्त रहते संभलो
समय नाजुक है
ध्यान से आगे बढ़ो
बिना जरूरत
बाहर न जाओ।
घर में रहकर
अपना व देश का
भला कर जाओ।