Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer
Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer

Amresh Kumar Labh

Tragedy

4.5  

Amresh Kumar Labh

Tragedy

दानवों के राज में इंसान घूमेगा नहीं

दानवों के राज में इंसान घूमेगा नहीं

1 min
353


दानवों के राज में इंसान घूमेगा नहीं

दीन दुखियों का कभी भी हाल पूछेगा नहीं


हुक्म है सरकार का कि ठोक दो धारा कई

ले जमानत कोई मेहरबान छूटेगा नहीं


करतूतें काली सही कोई उजागर ना करे

जो दरिंदें हैं हमारे कोई छूएगा नहीं


मर गई इंसानियत जिन्दादिली मत खोजिए

जुल्म करने से कभी हैवान चूकेगा नहीं


जुल्म सह कर जी रहे उफ़ तक नहीं करते कभी

लाश जिन्दा हैं सभी कोई जान फूंकेगा नहीं


कारनामें देखकर तो खौल जाता रक्त है

तोड़ दें हर बेड़ियाँ कि और चूसेगा नहीं


हर तरफ लूटें मची हैं आपदा अवसर बना

हद सुशासन की हुई ता उम्र भूलेगा नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy