STORYMIRROR

Anjali Pundir

Inspirational

4  

Anjali Pundir

Inspirational

दामन धरती का

दामन धरती का

1 min
265

कैसी गुफ्तगू थी यह

  धरती और आसमान की 

कहानी बयां करती थी

  अपनेे ही जहां की

जिस इंंसान को जन्म दिया

  बच्चे की तरह दुलराया

आज जवान हो कर

  उसने येे मास्क मुझे पहनाया

पर देखो आज यही मास्क

  उसकी भी मजबूरी है

जिंंदा रहने के लिए

  घर मेेंं रहना ही जरूरी है

जो अब भी संंभल गया

  फिर माँ बनकर अपनाऊँगी

जारी रही अवमानना तो

  प्रलय बन लील जाऊँगी

नवसृजन हित विध्वंस का

  यह दस्तूूूर पुराना है

नयी भोर हित गाना

  अब इक नया तराना है

धरती माँ हैै अपनी

  माफी उससे माँग लो

नव विकास पथ पर बढ़ने को

  दामन उसका थाम लो....।।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational