STORYMIRROR

Vihaan Srivastava

Drama

3  

Vihaan Srivastava

Drama

दादी संग गपशप

दादी संग गपशप

1 min
302

याद है बचपन में दादी कविता गाया करती थी

हमको खुश रखने के खातिर गुनगुनाया करती थी

कविता में पारियों की बातें हमको बताया करती थी

कहानियों में राजा रानी से मिलाया करती थी।


दादी बाबा संग गुजरे पल अनोखे लगते थे

दादी के हाथों के मेवे बेहद चोखे लगते थे

सर में हाथ फेरकर हमको वो सुलाती थी

उनकी कविता बिन सब हमको धोखे लगते थे।


कविता को गा बजाकर हमको थपथपाती थी

दादी की कहानियां चेहरे पे मुस्कान लाती थी

गुम हो रही बातें सभी पल सभी अब धुंधले हैं

दादी उस दौर में शायद हमको बेहद चाहती थी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama