STORYMIRROR

Vihaan Srivastava

Others

3  

Vihaan Srivastava

Others

दहलीज

दहलीज

1 min
283

जीवन में सीमा होना जरूरी है

लक्ष्य प्राप्ति में कोसों दूरी है

हर चार पग में गर मंजिलें मिले तो

संसार की हर एक राह नूरी है।


मर्यादा कभी भी बिखरने नहीं देती

आफत विपत्ति उभरने नहीं देती

बंध जाते है जों उसूलों से जग में

उनकी छवि को बिगड़ने नहीं देती।


मन में संकल्प की होती है आहट

सीमाएं जीवन में देतीं मुस्कुराहट

टिक नहीं सकती वो नींव हरगिज़

जिसकी भी कमजोर होती बनावट।



Rate this content
Log in