द म्यूट ऑफ कैमपेन
द म्यूट ऑफ कैमपेन
गोल्डन ऐज ऑफ पेंटिंग के समय के कलाकार,
हेन्ड्रिक एवरकैम्प हैं इस चित्र के डच चित्रकार,
ऐमस्टरडम थी जन्म स्थली इनकी,
बस गये जाकर कैमपेन में,
मूक व शायद थे बधिर भी कलाकार ये,
कहलाये अत: ‘ द म्यूट ऑफ कैमपेन’
थी विशिष्टता परिदृश्य चित्रकारी इनकी,
उतारे चित्र जीवन्त कैनवस पर इन्होंने
अनेक नीदरलैंड के बर्फ़ीले मौसम के,
अइस स्केटिंग को भी दर्शाया है,
है खेल जो विशेष इस मौसम का।
जमी हुई झील पर ले रहे आनन्द पर्यटकों,
संग नीदरलैण्ड वासी बर्फ़ीली सर्दी का,
पर्ण विहीन वृक्ष की ख़ूबसूरती है निराली,
नाव दबी आधी झील की बर्फ़ के नीचे,
दर्शा रही अनुपम कलाकारी कलाकार की,
रंगों की छटा बिखेर रहे सैलानी सफ़ेद बर्फ़ पर,
चित्रकारी घरों की है बना रही दृश्य मनमोहक,
पवनचक्की लगा रही चार चाँद सम्पूर्ण दृश्य को,
उकेरा है जीवन्त चित्र नीदरलैण्ड की कड़कड़ाती सर्दी का,
‘ द म्यूट ऑफ कैमपेन’ ने।।
