STORYMIRROR

Unnati Jadia

Action Inspirational

4  

Unnati Jadia

Action Inspirational

Corporate की दुनिया

Corporate की दुनिया

1 min
412


दूर से दिखती लम्ब्बी इमारतें,

कांच की हैं उसकी दीवारें,

ये हैं Corporate की दुनिया, 

जहा चाय के साथ उबलती हैं Gossipe ..II


Excel, word, और PPT मैं बनती कहानियाँ, 

CLT,ALT, DELETE की हैं करामाते,

ये Target, Deadline की मंज़िले, 

जहा बनती बिगड़ती हमारी आदते..II


Advertisement

ckground-color: rgba(255, 255, 255, 0);">कामके साथ सुलझती सुलझाती दोस्तिया, 

छोटी Computer screen की हैं हम कटपुटिलिया,

ये Promotion की Game snake & ladder, 

जहा कभी Dice देती 6 तो कभी 2 साथ कराती समझौते..II


थके या झुके नहीं वैसी ये लड़ाईया, 

हंस कर Stress की गोलिया हैं खाते,

दौड़ दौड़ कर आपनो को समजाते, 

थके तो हम नहीं कोई और है..II


Rate this content
Log in

More hindi poem from Unnati Jadia

Similar hindi poem from Action