Corporate की दुनिया
Corporate की दुनिया


दूर से दिखती लम्ब्बी इमारतें,
कांच की हैं उसकी दीवारें,
ये हैं Corporate की दुनिया,
जहा चाय के साथ उबलती हैं Gossipe ..II
Excel, word, और PPT मैं बनती कहानियाँ,
CLT,ALT, DELETE की हैं करामाते,
ये Target, Deadline की मंज़िले,
जहा बनती बिगड़ती हमारी आदते..II
ckground-color: rgba(255, 255, 255, 0);">कामके साथ सुलझती सुलझाती दोस्तिया,
छोटी Computer screen की हैं हम कटपुटिलिया,
ये Promotion की Game snake & ladder,
जहा कभी Dice देती 6 तो कभी 2 साथ कराती समझौते..II
थके या झुके नहीं वैसी ये लड़ाईया,
हंस कर Stress की गोलिया हैं खाते,
दौड़ दौड़ कर आपनो को समजाते,
थके तो हम नहीं कोई और है..II