STORYMIRROR

Unnati Jadia

Inspirational

3  

Unnati Jadia

Inspirational

स्वतंत्रता कीं साँसे

स्वतंत्रता कीं साँसे

1 min
245


आपके विचारो से मेरी कल्पनाओं को कहाँ बाँध रहे हो,

मुझे अपनी उड़ान भरने दो आसमान की ऊँचाई भी कम लगेगी,


आपके तराज़ू से मेरे आचरण को कहाँ माप रहे हों,

मुझे सुकून की साँस भरने दो दुनिया भी खील उठेगी,


आपके प्रगति पत्र पर कहाँ हमें सफल असफ़ल कर रहे हो,

मुझे इम्तिहान बिना चलने दो हर मंज़िल आसान हो जाएगी,


आपके प्यार और परवाह से मेरा जीवन सिंच दो,

मुझे हर दीन ज़िंदगी को नई सोच से जीते पाओगे।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational