स्वतंत्रता कीं साँसे
स्वतंत्रता कीं साँसे


आपके विचारो से मेरी कल्पनाओं को कहाँ बाँध रहे हो,
मुझे अपनी उड़ान भरने दो आसमान की ऊँचाई भी कम लगेगी,
आपके तराज़ू से मेरे आचरण को कहाँ माप रहे हों,
मुझे सुकून की साँस भरने दो दुनिया भी खील उठेगी,
आपके प्रगति पत्र पर कहाँ हमें सफल असफ़ल कर रहे हो,
मुझे इम्तिहान बिना चलने दो हर मंज़िल आसान हो जाएगी,
आपके प्यार और परवाह से मेरा जीवन सिंच दो,
मुझे हर दीन ज़िंदगी को नई सोच से जीते पाओगे।।