चोर पर मोर।
चोर पर मोर।
एक कालाबाजारी,
लाया पैसों से भरे डिब्बे,
रखें सड़क पर,
ले जाने को,
अपने तहखाने,
बहुत खुश था,
चेहरा खिला हुआ,
पांव नाचते हुए,
संगीत गुनगुनाता,
डालने लगा,
अपनी कार में।
आखिर कार में डाले,
चल पड़ा,
तेज गति से,
अपने गंतव्य पर,
सबको चकमा देता हुआ,
बेवकूफ बनाता हुआ,
आ पहुंचा अपने ठिकाने
उसने पैसों को रखा,
ताला लगाया,
सीटी बजाता बाहर निकला।
थोड़ी देर बाद,
एक डिब्बा खुला,
उसमें से निकला,
एक और चोर,
उसने सारा धन समेटा,
डाला बोरे में,
सोचने लगा,
कैसे निकले,
यहां से बाहर।
