STORYMIRROR

Sanjay Verma

Drama

3  

Sanjay Verma

Drama

चंपा के फूल

चंपा के फूल

1 min
605

जैसी काया तुम्हारी 

मन को आकर्षित 

कर देती जब खिल जाती हो

चंपा की तरह 

भोरे तितलियां के संग 

जब भेजती हो सुगंध का सन्देश 

वातावरण हो जाता है सुगंधित

 

और मन  हो जाता मंत्र मुग्ध

जब सँवारती  हो चंपा के फूलो से

अपना तन 

जुड़े में, माला में और आभूषण में 

लगता है स्वर्ग से कोई अप्सरा 

उतरी हो धरा पर


उपवन की सुन्दरता बढ़ती 

जब खिले हो चंपा के फूल 

लगते हो जैसे धवल वस्त्र पर 

लगे हो चन्दन की टीके 

सुंदरता इसी को कहते 

बोल उठता हूँ -

प्रिये तुम चंपा का फूल हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama