STORYMIRROR

Sanjay Verma

Tragedy

3  

Sanjay Verma

Tragedy

नदी की गुहार

नदी की गुहार

1 min
338


एक बहती नदी

जो सुख दुःख के

किनारों से

टकराकर चलती

चलती तो है

जब दुःखो का

पहाड़ गिरता

तो बादल से रिश्तें

मुँह मोड़ लेते

नदियाँ

सूखने लगती

पत्थर नग्न हो जाते

मानों किसी ने

गरीबी को उघाड़ दिया

बादल को लगाई अर्जी

मौसम में आना जरूर

क्योंकि ये तुम्हारा

कर्तव्य जो है।

स्वागत हेतु

प्रकॄति के रिश्तेदार

अभिवादन की

टकटकी लगाकर

निहारते तुम्हें

तुम बरसोगे तो ही

मै बहूँगी

और किनारों पर बसे

लोगों से कहती जाऊंगी

बादल मेरे जीवन के

प्राण है

रिश्तें है

अर्पण है

समर्पण है

तुम्हारे बरसने से ही

लोग पूजते मुझे

सूखने पर बन जाती

रास्ता राहगीरों का

घाट सूने

बन जाते निर्जीव

आचमन की आस हो जाती

कोसों दूर

कोई भागीरथ ही इस झोली को

गहरा कर

पुण्य ले सकता 

गहराने से 

बह तो नहीं सकती

स्थिर तो रह सकती

जहाँ कोई प्यासा प्राणी

कम से कम

अपनी प्यास तो बुझा सकें

नहीं तो

मेरी जैसी कई बहिनें

विलुप्त हुई

वैसे ही मैं

तो विलुप्त होने से बच जाऊंगी

लोगों को

दर्शन और प्यास से

अपना वर्चस्व बताऊंगी।



এই বিষয়বস্তু রেট
প্রবেশ করুন

Similar hindi poem from Tragedy