STORYMIRROR

Alpana Dubey

Inspirational

3  

Alpana Dubey

Inspirational

चलो हम तुम कहीं घूम के आते हैं

चलो हम तुम कहीं घूम के आते हैं

1 min
378

अपनी खुशियां लोगों में बांट के आते हैं, 

दूसरों को मुस्कुराने की वजह दे कर आते हैं l

चलो हम तुम कहीं घूम के आते हैं ll


सोते हुए लोगों को जगा कर आते हैं, 

हम लोगों में प्रेम के बीज बो के आते हैं l

चलो हम तुम कहीं घूम के आते हैं ll


डगमगाए कदमों को संभाल कर आते हैं, 

अपने तजुर्बे से उन्हें कुछ सिखा कर आते हैं l

चलो हम तुम कहीं घूम के आते हैं ll


खोई हुई उम्मीदों को जगा कर आते हैं, 

रोते दिलों को हंसा कर आते हैं l

चलो हम तुम कहीं घूम के आते हैं ll


मासूमों की उंगली थाम के आते हैं,

उन्हें जिंदगी की डगर में चलना सिखा कर आते हैं l

चलो हम तुम कहीं घूम के आते हैं ll



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational