STORYMIRROR

Alpana Dubey

Inspirational

4  

Alpana Dubey

Inspirational

दीप और पतंग

दीप और पतंग

1 min
274


आओ मिलकर प्रेम के दीप जलाएं,

हम सब मिलकर खुशियों की पतंग उड़ाए l


दिल से दिल मिलाएं, मिलकर एकता का दीप जलाएं l

ईश्वर भक्ति का परचम लहराया, मिलकर भक्ति की पतंग सजाएं l


नेकी का संदेश घर-घर पहुंचाएं, मिलकर अपनेपन का दीप जलाएं l

अपनी कमियों को अपने से दूर भगाएं,

हम सब मिलकर सकारात्मक सोच की पतंग उड़ाए l


प्रभु भक्ति में लीन हो, मिलकर भक्ति का दीप जलाएं l

हम सब एक होकर, मिलकर अपनी एकता की पतंग सजाएं l


अपने बड़ों का आदर करके, मिलकर संस्कारों के दीप जलाए l

बच्चों को प्रेम का संदेश देकर, मिलकर स्नेह की पतंग उड़ाए l


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational