मैया
मैया
कपाल खोल दे मेरी माई
आया तेरा लाल मेरी माई
भूखा हूं मैया खाना खिला
मैया अपना निवाला खिला l
त्याग कर मुझे दूर ना भगा
त्याग कर क्रोध गले से लगा
बरसा अपनी ममता मुझ पर
बरसा अपनी दया मुझ पर l
अनुचित किया कुछ भी नहीं
गुस्ताखी मेरी कुछ भी नहीं
विश्वास रख मुझ पर मैया
झुकने ना दूंगा तुझे ओ मैया l
