कर खुद पर भरोसा
कर खुद पर भरोसा
कर खुद पर भरोसा
कौन है यहां तुझसा l
तू डर नहीं सकता
तू हार नहीं सकता
तू झुक नहीं सकता
तू रुक नहीं सकता l
तू मां का लाल है
तू दुष्टों का काल है
तू मां का शान है
तू मां का जान है l
तू भारत की आन है
तू भारत का अभिमान है
तू तिरंगे का रंग है
तू तिरंगे के संग है
तू लड़ेगा भी, तू मरेगा भी
तू मारेगा भी, तू जीतेगा भी
तू भगाए गा भी, तू धूल चटावाए गा भी
तू दुश्मनों को छठी का दूध याद दिलवाए गा भी l
कर खुद पर भरोसा
कौन है यहां तुझसा!
