बौनी उड़ान
बौनी उड़ान
छोटे-छोटे प्रयासों से भी
हम मंजिल पा सकते हैं,
कितनी भी हो कठिन डगर
हम लक्ष्य तक जा सकते हैं।
कोई उड़ान बौनी है नहीं
साहस और सामर्थ्य रखो,
अगर हौसला रहे मन में
सफलता को पा सकते हैं।
हो तेरा उड़ान उपकार हेतु
छोटा ही सही पर प्यार हेतु,
हो भाव दया करुणा उर में
गैर भी अपने हो जाते हैं ।
चींटी साहस की परिभाषा
माॅं की ममता सी हो आशा
हो मन पवित्र गंगाजल सा
शिवम् प्रेम बढ़ा सकते हैं ।।
