STORYMIRROR

Dr.rajmati Surana

Inspirational

4  

Dr.rajmati Surana

Inspirational

उड़ान हौसलों की

उड़ान हौसलों की

1 min
328

हौसले की बौनी सी उड़ान मैंने भी भरी हौले हौले से, 

फतह करना चाहती हूँ आसमां को अपने मजबूत इरादों से।


मन से कमजोर मैं कभी कभी यह सोच कर होता रहा,

कोई मुझे पीछे धकेल ना दे दिल मेरा घबराता रहा।


आसमां को छूने की कोशिश में कितनी बार जमीन पर गिरें, 

जाने कितनी उलझनों को पार करते हुए हम आगे बढ़े।


औरों के लिए बहुत जी लिया मैं

अपनी उड़ान भरना बाकी है, 

पूरे करने है खुद के सपने वो जद्दोजहद बाकी है।


विश्वास, हिम्मत, हौसला ले मैं चलता रहा अपने सफर की ओर, 

छूता रहा कामयाबी के कदम आसमां की पकड़ कर डोर।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational