STORYMIRROR

Alpana Dubey

Inspirational

4  

Alpana Dubey

Inspirational

कारवां

कारवां

1 min
271

हम चल पड़े हैं, एक कारवां के साथ जहां सब अपने से लगते हैं,

पहचान तो किसी से नहीं है, पर फिर भी सब अपने से लगते हैं,


हम चल पड़े हैं, एक कारवां के साथ जहां सब सपना सा लगता है,

अपना तो कोई भी नहीं है, पर फिर भी अपनापन सभी से लगता है,


हम चल पड़े हैं, एक कारवां के साथ जहां सबकी सोच अलग है,

सब का नजरिया अलग है, पर फिर भी सबके नजर में

एक दूसरे के लिए सम्मान झलकता है,


 हम चल पड़े हैं, एक कारवां के साथ जहां सब अपना सा लगता है,

सब कुछ अलग अलग है, पर फिर भी सब एक सा लगता है,


 हम चल पड़े हैं, एक कारवां के साथ जहां राह कठिन है,

मुश्किल डगर है, यह सब जानते हैं, पर फिर भी

हम एक दूसरे के साथ हैं, यह सबको पता है,


हम चल पड़े हैं, एक कारवां के साथ जहां सवाल बहुत है,

परेशानियां बहुत है, यह सब मानते हैं, पर फिर भी हमें जवाब बनना है,

एक दूसरे के सवालों का, हल ढूंढना है परेशानियों का,

हमें साथ चलना है, यह सबको पता है l


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational